बिहार बोर्ड मैट्रिक की प्रायोगिक परीक्षा के लिए तीन जनवरी को बोर्ड वेबसाइट पर एडमिट कार्ड अपलोड कर देगा। दो बजे के बाद वेबसाइट पर एडमिट कार्ड अपलोड होगा।
विद्यालय अपने यूजर आईडी व पासवर्ड से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे। मैट्रिक के लिए कोई डमी एडमिट कार्ड नहीं दिया गया है। मैट्रिक के लिए बिहार बोर्ड ने एडमिट कार्ड की मूल कॉपी ही डाली है। अगर किसी छात्र के एडमिट कार्ड में किसी तरह की त्रुटि होगी तो उसके सुधार के लिए चार से आठ जनवरी तक का मौका दिया जाएगा। इसके लिए बिहार बोर्ड का पोर्टल चार से आठ जनवरी तक खुला रहेगा। ज्ञात हो कि मैट्रिक प्रायोगिक परीक्षा 22 से 24 जनवरी तक आयोजित की जाएगी। थ्योरी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड बाद में जारी किया जाएगा।
source: live hindustan