जयनगर /मधुबनी
जयनगर नगर पंचायत कार्यालय सभागार में गुरुवार को मुख्य पार्षद कैलाश पासवान की अध्यक्षता में वार्ड पार्षदों की साधारण बैठक आयोजित की गई।
बैठक में कई ऐजेन्डो पर स्वीकृति प्रदान की गई। जिसमें नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर दो स्थित नव निर्मित दुकान को आवंटित करने के लिए स्वीकृति प्रदान की गई। जबकि कस्टम विभाग द्वारा दिए गए आवेदन के आलोक में पुराना नगर पंचायत कार्यालय भाङे पर लगाने के लिए वार्ड पार्षदों ने अपनी स्वीकृति नहीं दी। दिपावली व छठ पूजा पर जगह जगह विशेष रूप से सफाई अभियान चलाने व शहरी क्षेत्रों के विभिन्न स्थानों पर लाईट लगाने के साथ तोरणद्वार लगाने में हुई खर्च पर राशि व्यय की गई। नगर पंचायत कार्यालय में मानदेय पर कार्यरत कर्मी के द्वारा दिए गए आवेदन पर मानदेय बढ़ाने एवं सफाई कर्मीयो को वर्दी देने पर स्वीकृति दी गई।
अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा जारी पत्र में आलोक में जयनगर निबंधन कार्यालय के समीप इन्डोर स्टेडियम की मरम्मती पर स्वीकृति दी गई।
बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी डॉ इन्द्र कुमार मंडलए उप मुख्य पार्षद दुर्गा देवीए वार्ड पार्षद मोहन कुमार रायए रूपा देवीए इन्द्रेव साहए शिवजी पासवानए विनोद कुमार शर्माए गीता देवीए गोविंद कुमार मंडलए सुनील बैरोलियाए कृष्णा देवीए मंगली देवीए राधा देवीए गणेश पासवान व प्रधान लिपिक विमल चौधरी समेत कई नगर पंचायत कर्मी मौजूद थे।
मालूम हो कि नगर पंचायत की साधारण बैठक 17 अक्टुवर को ही होना था लेकिन किसी कारण वश उक्त समय में परिवर्तन किया गया था।